प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जामताड़ा जिले में 60 प्रतिशत से अधिक आवेदन त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं। PM Kisan 19th Installment: इस दिन जारी होगी 19वीं किस्त, मगर हजारों किसानों को नहीं मिलेंगे 2000 रुपये https://youtu.be/5d7XfzopE1k?si=SCCqU7wKvU4CSYbRएक ही भूमि पर परिवार के कई सदस्यों द्वारा आवेदन और अपेक्षित दस्तावेजों की कमी को इसके पीछे कारण बताया जा रहा है। 27 दिसंबर 2024 तक जिले से कुल 66590 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया था जिसमें से केवल 19712 को ही योग्य पाया गया।
PM Kisan 19th Installment: इस दिन जारी होगी 19वीं किस्त, मगर हजारों किसानों को नहीं मिलेंगे 2000 रुपये
