1 में दिन 1 Lakh रुपये कैसे कमाए 2024 में 

 दोस्तों आज के समय में पैसा काफी महत्वपूर्ण है जिसकी वजह से आज का युवा अपनी जिंदगी में पैसा कमाना चाहता है।जिसमे से कुछ लोग ऐसे भी जो काफी ज्यादा पैसे कमाना चाहते है। अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते है लक्ज़री सामान खरीदना चाहते है । देश और दुनिया घूमना चाहते है. बड़ा घर खरीदना चाहते है। अपने सपनो को हकीकत में बदलना चाहते है।

लेकिन सवाल ये है की आखिर ऐसा क्या किया जाये की ये सब कुछ हासिल किया जा सके, जॉब करे, बिज़नेस करे या कुछ और, दोस्तों जब भी कुछ बड़ा करना होता है। उसके लिए लोगो से कुछ अलग और यूनिक करना होता है। जिसके लिए सबसे ज्यादा जरुरी है। स्किल, क्योकि अगर आप किसी भी फील्ड में कुछ बड़ा करना चाहते है काफी ज्यादा पैसे कमाना चाहते है

उसके लिए स्किल और मेहनत दोनों चीजे बहुत जरुरी है. आपके अंदर स्किल होनी चाहिए और मेहनत करनी आनी चाहिए तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताएँगे जहा पर आप उनसे रिलेटेड स्किल सीखते है. मेहनत करते है तो आप उस क्षेत्र में लाखो करोडो रुपये कमा सकते है. लेकिन इसके लिए आपको उससे रिलिटेड स्किल सीखना है. मेहनत करना है. और लम्बे समय तक बने रहना है तभी आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है।https://jobindia.site/india-post-gramin-dak-sevaks-gds-recruitment/

Share Market Se Paise Kaise Kamaye? –

दोस्तों शेयर बाजार बहुत सारे लोगो के लिए यह जाना पहचाना है. और कुछ लोगो के लिए नया भी हो सकता है. क्योकि अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग है. जिन्हे शेयर बज़ार की ना ही कोई जानकरी है. और ना ही इसके बारे में कुछ पता है. लेकिन जो लोग शेयर बाजार के बारे में जानते है. उन्हें पता है की यह एक ऐसी जगह है ऐसी मार्किट है. जहा पर सिर्फ पैसो का कारोबार होता है यह एक ऐसी जगह है।

जहाँ पर आप पैसो से पैसे कमा सकते है. लेकिन यहाँ पैसो कमाने वालो से ज्यादा पैसे गंवाने वालो की शंख्या ज्यादा है. क्योकि यहाँ पर लोग बिना नॉलेज के आते है पैसे लगाते है. जिस वजह से उन्हें नुकसान देखना पड़ता है. जिसके लिए सबसे पहले जरुरी है की शेयर बाजार के बारे पहले जानना सीखना, पढ़ना और मार्किट को समझें उसके बाद ही इस फील्ड पर आना चाहिए उसके बाद आपको अपना एक डीमैट अकाउंट ओपन करना है. जिसके लिए आप किसी ब्रोकर के पास अपना अकाउंट ओपन कर सकते है।

जैसे Zerodha, Upstox, Angel One और Dhan (धन एप्प पर अकाउंट कैसे बनाये) आदि यहाँ पर अकाउंट ओपन करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूररत होगी जैसे की Adhar Card, Pan Card, Bank Details, Mobile Number, Email ID आदि इसके बाद यहाँ पर कई तरीके है जिससे आप पैसे कमा सकते है।

  • सबसे पहला तरीका है ट्रेडिंग का जिसमे स्टॉक को एक दिन में खरीद के बेचना होता है. जैसे की मार्किट ओपन होने के  बाद किसी स्टॉक को खरीदा और खरीदने के बाद स्टॉक का प्राइस आपके खरीद प्राइस से ऊपर जाता तो आपका प्रॉफिट होगा और आपके खरीद प्राइस से नीचे जाता है. तो आपका लॉस होगा इसके साथ ही स्टॉक को मार्किट बंद होने के पहले बेचना होता है. इस तरह एक दिन के अंदर मार्किट के उतार चढाव से पैसे कमा सकते है।  
  • दूसरा तरीका होता है. पोजिशनल ट्रेडिंग का जिसमे स्टॉक को खरीद कर एक दिन ज्यादा के लिए रख सकते है. जैसे एक हफ्ते एक महीने यह एक साल तक रख सकते है. और जो भी फायदा नुकसान होता है उसके बाद उसे बेच सकते है।  
  • तीसरा तरीका होता इन्वेस्टिंग का जिसमे स्टॉक को एक साल से लम्बे समय के लिए रखा जाता है. जैसे तीन साल पांच साल दस साल बीस साल इस तरह से आप एनालिसिस के हिसाब स्टॉक को होल्ड करके रखते है. और उससे प्रॉफिट कमा सकते है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *